85 फीसदी दिहाड़ी श्रमिक लॉकडाउन से प्रभावित

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 45, आंध्र प्रदेश में  56, कर्नाटक में आठ और ओडिशा में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई। आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह के मुताबिक मरीज को कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था और वो बुधवार से वेंटिलेटर पर था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here