कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 38,772 नए मामले

कोविड-19 वायरस के तांडव से देश और दुनिया त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। संक्रमण के दैनिक आंकड़े कम ज्यादा हो रहे हैं लेकिन कोई खास राहत मिलती नहीं दिख रही। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38,772 नए मामलों के साथ भारत के कुल मामले बढ़कर 94,31,692 हो गए हैं। वहीं 443 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,37,139 हो गया है। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,46,952 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 45,333 मरीजों की रिकवरी के साथ 88,47,600 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 38.86 लाख मामले पीछे चल रहा है।

भारत ने देश में संक्रमण फैलने के बाद लगभग छह महीने तक दैनिक नए कोविड-19 मामलों को बढ़ते देखा है। दैनिक नए मामलों की संख्या 10 सितंबर को 100,000 के निशान से कम थी (जब 99,181 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे)। इसके बाद अक्टूबर के अंत तक दैनिक नए मामलों में कमी का रुझान कम हो गया और दैनिक नए मामले स्थिर हो गए। इस सप्ताह के शुरू में दैनिक नए मामलों में काफी कमी आई, मुख्य रूप से सप्ताहांत में किए गए परीक्षणों की संख्या में कमी के कारण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here