PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए पटना हाईकोर्ट ने आंशिक तौर पर अवकाश का फैसला किया है। पटना हाईकोर्ट में आगामी 27 जुलाई से 6 अगस्त तक आंशिक तौर पर छुट्टी रहेगी। इसकी जानकारी रजिस्टार जनरल की तरफ से हाईकोर्ट के एडवोकेट एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों, बिहार सरकार के महाधिवक्ता, पटना हाईकोर्ट में भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉक्टर एनके सिंह को दी गई है।

इसके पहले कोरोना काल के बीच पटना हाईकोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक के मामलों की सुनवाई कर रहा था। पटना हाईकोर्ट में इस साल 24 मई से 21 जून के बीच होने वाली गर्मी की वार्षिक छुट्टी को भी टाल दिया गया था लेकिन अब कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए 27 जुलाई से 6 अगस्त के बीच आंशिक तौर पर छुट्टी की घोषणा की गई है।

 

पटना हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण का फैलाव ना हो इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है। हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात कई जवानों को पिछले दिनों संक्रमित पाए गया था लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक कोर्ट के अंदर संक्रमण नहीं पहुंचा है।