राहत: घटे कोरोना के दैनिक आंकड़े, 24 घंटों में  सामने आए 37,975 नए केस

कोरोना ने लंबे समय से देश और दुनिया की नाक में दम किया हुआ है। संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और मरने वालों की संख्या भयावह है। हालांकि भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के नए मामले पहले से थोड़ा कम हैं। 24 घंटों में  37,975 नए कोविड-19 संक्रमण के साथ, भारत के कुल मामले 91,77,841 हो गए हैं।

वहीं 480 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,34,218 हो गया है। इसके अलावा कुल सक्रिय मामले 4,38,667 पर हैं।  पिछले 24 घंटे में 42,314 नई रिकवरी के साथ 86,04,955 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इससे पहले सोमवार की बात करें तो 24 घंटे में 44,059 मामले सामने आए थे।

कोरोना के चलते दिल्ली में हालात अधिक खराब हैं। दिल्ली में पिछले एक सप्ताह (15 नवंबर से 21 नवंबर तक) में कुल 1.83 फीसदी कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा है। इस सप्ताह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 40,947 मामले सामने आए हैं और इनमें से 751 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में शुरू से लेकर अब तक कोरोना की मृत्यु दर 1.59 फीसदी है, जबकि पिछले एक सप्ताह में यह 1.83 फीसदी रही है।

इधर, गिरते तापमान के बीच कोरोना वायरस ताकतवर होता जा रहा है। सर्दी में संक्रमण की मियाद बढ़कर दोगुनी हो गई है। जून-जुलाई में 10 से 14 दिन के बीच खत्म होने वाला संक्रमण अब औसतन तीन हफ्ते तक बना रहा है। कुछ मामलों में तो 35 से 40 दिन तक संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इसको लेकर चिंतित हुए हैं। माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि वायरस में बदलाव हो रहा है। सर्दी का मौसम वायरस को और शक्तिशाली बना रहा है। लुढ़कते पारे के साथ संक्रमण की मियाद तेजी से बढ़ी है। इस वजह से मरीजों को दवाओं की ज्यादा डोज देनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here