जी हाँ अभी हाल ही में बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली को फिर से शुरू किया था मगर कोर्ट के आदेश के कारण बहाली फिर रोक दी गई है। जिससे बिहार के लाखों युवा गुस्से में है और वे हर रोज ट्विटर पर लाखों की संख्या में सरकार से मांग कर रहे है कि शिक्षक बहाली को जल्द शुरू करे। इसके लिए वे सभी लगातार यह अभियान चला रहे है कि नियोजन नही तो वोट नही।

 

अभ्यर्थी मनीष भारती, रवि कुमार एवं शौरभ कुमार ने बताया कि यह बहाली पिछले एक साल से चल रही है मगर सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति न होने के कारण यह बहाली नही हो पा रही है।आखिर बेरोजगारों के जिंदगी के साथ सरकार यब घिनौना मजाक क्यों कर रही है। जब सरकार हमारे लिए नियोजन नही कर सकती तो हम वोट देकर उनका नियोजन क्यो करें।नियोजन नही तो वोट नही।

 

इस मामले को अब विपक्षी पार्टी के कई नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है, जिससे मामला फिर तूल पकरने लगा है।युवाओं का कहना है कि अब बिहारी युवा जाग चुके है जब तक वो अपना हक नही लेंगे तब वोट नही देंगे।