एक ही मंडप में हो रही थी दो सगी बहनों की शादी फिर एकाएक ऐसा क्या हुआ जो लोग पहुंच गए अस्पताल

यूपी के बहराइच जिले में एक ही मंडप में दो सगी बहनों का निकाह हो रहा था। इसी दौरान एक टवेरा वाहन अचानक दौड़ पड़ा। जिसने छह लोगों को रौंद डाला। आनन-फानन में घायलों को मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में दोनों बहनों का निकाह कराया है।

शिवपुर संवाद के अनुसार मोतीपुर थाने के खैरी समैसा निवासी बांतू की दो बेटियों शबनम व शहनाज का एक साथ निकाह था। शहनाज की शादी मोतीपुर के बनटुकरा निवासी कलीम पुत्र सादिक अली से थी, जबकि शबनम की शादी खैरीघाट थाने के गैल निवासी इस्लाम के साथ थी। दोनों बारातें दोपहर तीन बजे तक आ चुकी थी।

खानपान चल रहा था। नृत्यांगना का नृत्य भी हो रहा था। इसी दौरान एक टवेरा अचानक दौड़ पड़ी। जिसने खैरी समैसा निवासी 45 वर्षीय भग्गन पुत्र हसनू, 65 वर्षीय छैलू पुत्र मंहसू, 16 वर्षीय ज्ञानू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, 15 वर्षीय संदीप पुत्र जगदीश, 26 वर्षीय संजय पुत्र सुन्दर, 10 सुमित पुत्र राम नरेश को रौदती हुई दीवार से ठोकर मार रुक गई । दुर्घटना होते ही अफरातफरी मच गई। वाहन का चालक फरार हो लिया।

सभी घायलों को वाहन पर लादकर मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर एसएचओ जय नारायण शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों बहनों का निकाह कराकर विदाई कराई गई। एसएचओ जय नारायण शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here