देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 1800 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1089 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19063 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 12142 संक्रमित हैं.

वहीं राज्य में शुक्रवार को इस वायरस के संक्रमण से 37 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद यहां मरनेवालों की संख्या 731 हो गई है. अगर मुंबई की बात करें तो शुक्रवार को अकेले यहीं 748 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई. शहर में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा अब 12142 हो गया है.

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 29.35% रिकवरी रेट है. देश में कोरोनावायरस से अबतक 1886 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 16 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here