जानवरों के लिए घास काटने गए ग्रामीण पर झपटा बाघ, जंगल से निकल कर उतारा मौत के घाट

पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण अपने जानवरों के लिए घास काटने के लिए गया था। इसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया और ग्रामीण की मौत हो गई। घटना जंगल के अंदर या बाहर की है। इसकी जांच करने के लिए वन अफसर मौके पर रवाना हो गए हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में पूरा घटनाक्रम सामने आया है। गढ़ा बीट के सेक्शन बानगंज में सुबह के वक्त 35 वर्षीय  बुद्ध सिंह पुत्र परमिंदर सिंह गांव पिपरिया करम थाना गजरौला निवासी जंगल के अंदर घास काटन गया था।

घास काटते वक्त बाघ ने युवक को देख लिया और बुद्ध सिंह पर हमला कर दिया। लहूलुहान ग्रामीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी जब जंगल के बाद अफसरों तक पहुंची तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाद अन्य जगह हडकंप मच गया। घटना जंगल के अंदर की है या बाहर की इस बारे में अभी अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक शव जंगल के एक किलोमीटर अंदर मिला। वही वन अफसर मौके पर जांच करने के लिए रवाना हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here