‘ये बलात्कार है, मेरे सपनों, हौसलों और…!’, टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर बोलीं कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नेशनल अनएम्प्लॉयमेंट डे पर अपने मुंबई ऑफिस की तस्वीरों को शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि ये बलात्कार है, मेरे सपनों का और हौसलों का। कंगना ने दावा किया है कि बीएमसी की कार्रवाई के कारण कई लोगों ने अपनी नौकरियां खो दीं।

कंगना ने एक ट्वीट में लिखा- ‘मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देतीं है, एक फिल्म रिलीज होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोजगार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं।’

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।’ कंगना ने आगे लिखा- ‘एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में। यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?’

कंगना ने अपने ऑफिस की अन्य तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here