तिलोई/अमेठी। विगत मंगलवार को समय तकरीबन 11ः00 बजे कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र के पूरे बसावन दास मजरे तिलोई मे 19 वर्षीय बीए की छात्रा रीतू गौतम की निर्मम हत्या मामले में मोहनगंज पुलिस ने घटना के आरोपी पिता रामचन्द्र गौतम पुत्र बाबूलाल (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । ज्ञात हो कि विगत 9 जून को घर से बिना बताए बाहर कहीं जाने से मना करने पर पिता-पुत्री के बीच हुई बहस व हाथापाई में आपा खोए पिता रामचन्द्र ने बेटी रीतू की चाकू व खुर्पी से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी । आरोपी रामचन्द्र अपनी बेटी की गलत हरकतों से तंग आ चुका था ,लेकिन वह शायद यह भूल गया था कि हत्या जैसी गम्भीर घटना के लिए वह जो कदम उठा रहा है उससे कहीं थोड़ा लचर रवैया अपनी बेटी पर वह शुरूवात से अपनाया होता तो शायद ही आज उसे ऐसे मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ता

        गलत हरकतों से आजिज पिता ने की थी, बेटी की निर्मम हत्या

फिलहाल रीतू की मौत के बाद सबसे बड़ी मुश्किल रीतू को बचपन से पाल पोस कर बड़ा करने वाले तकरीबन 75 वर्षीय बाबा बाबूलाल पति पत्नी के लिए खड़ी हो गई है क्योंकि दोनों बुजुर्ग दम्पत्तियों के अलावां अब इस परिवार में ऐसा कोई भी नहीं है ,जो घर का चूल्हा जलाकर दोनों बुजुर्ग दम्पत्तियों को दो जून की रोटी पका कर दे सके बेटी के हत्यारे बेरहम पिता रामचन्द्र ने पुलिस के सामने स्वयं घटना को कबूल किया है जहां गुरूवार को इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने रीतू गौतम हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे पिता रामचन्द्र गौतम को धारा 302 में निरूद्ध करते हुए जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here