तिलोई/अमेठी। गुरूवार को थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग चौकी इन्हौना अन्तर्गत गांव आजादपुर में घर से शौंच के लिए निकले तकरीबन 50 वर्षीय अधेड़ का शव गांव के बाहर बाग स्थित कुंए में बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची थाना शिवरतनगंज पुलिस ने शव को कुंए से निकलवाकर जरूरी जांचोपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के मुताबिक गांव आजादपुर निवासी रामकुमार पुत्र रामहरख उम्र तकरीबन 50 वर्ष गुरूवार की दोपहर करीब 11ः00 बजे गांव के बाहर बाग में शौंच करने को गया था काफी देर हो जाने पर जब रामकुमार घर वापस नही लौटा तो परेशान रामकुमार की पत्नी सीतापती उसे खोजने बाग की तरफ गई जहां बाग स्थित कुंए के पास सीतापती को रामकुमार की चप्पल व शौंच वाला डिब्बा पड़ा मिला किसी अनहोनी की अशंका से सीतापती ने पूरी जानकारी ग्रामीणों को देने के साथ ही स्थानीय पुलिस को भी दे दिया सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाग स्थित कुंए में काफी खोजबीन की जहां भारी मुसक्कतों के बाद कुंए से रामकुमार का शव बरामद हुआ परिजनों का कहना है कि म्रतक रामकुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं थी रामकुमार का इलाज बीएचएल स्थित एक अस्पताल से चल रहा था फिलहाल शिवरतनगंज पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है रामकुमार की मौत के बाद परिवार समेत पत्नी सीतापती,पुत्री नीलम(14वर्ष) सुनील (9 वर्ष) शीला (7 वर्ष) का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होने गांव आजादपुर स्थित बाग के कुएं से 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद होने की पुष्टि की उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम में जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे उसी के आधार पर आगे विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here