इस प्‍लाजा पर आज सभी लेन होंगे कैशलेस, फास्‍ट टैग नहीं तो देना पड़ सकता है दोगुना टोल

जैतपुर संवाद के अनुसार, तेनुआ टोल प्लाजा संचालकों द्वारा 15 दिसम्बर से फास्टैग लेन को लेकर ट्रायल होगा। इसमें सभी लेन को कैशलेस किया जाएगा। यानी बिना फास्टैग के गाड़ियां गुजरती हैं तो उन्हें दोगुना टोल देना होगा। टोल संचालकों के मुताबिक, लोगों को इस दौरान फास्टैग को लेकर जागरूक किया जाएगा। टोल प्लाजा पर निजी एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो फास्टैग की औपचारिकता पूरी करेंगे। फिलहाल तेनुआ टोल प्लाजा पर 8 लेन है।

इनमें से दो लेन को बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए छोड़ा गया है। इसी तरह शेरपुर चमराह और नयंसर टोल प्लाजा पर भी सभी लेन को फास्टैग वाला किया जा रहा है। तेनुआ टोल प्लाजा पर रोज करीब 10 हजार गाड़ियां गुजरती हैं, इनमें से करीब 3 हजार बिना फास्टैग वाली होती हैं। टोल संचालकों के मुताबिक, तीन टोल प्लाजा पर रोज करीब 6 हजार गाड़ियां कैश में टोल देती हैं।

35 हजार से अधिक गाड़ियां बिना फास्टैग के

गोरखपुर आरटीओ में 10 लाख से अधिक गाड़ियां पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 63 हजार गाड़ियां चार पहिया हैं। इनमें फास्टैग लगाना अनिवार्य है। लेकिन इनमें से करीब 35 हजार गाड़ियों को फास्टैग नहीं लगा है। नई गाड़ियों में तो फास्टैग लगा हुआ आ रहा है, लेकिन पुरानी गाड़ियों में इसकी उपलब्धता नहीं है। पेटीएम, एयरटेल से लेकर एनएचएआई की तरफ से फास्टैग कार्ड मुहैया कराया जा रहा है। एआरटीओ श्याम लाल ने बताया कि जिन्हें रेगुलर जिले से बाहर नहीं जाना होता है, उन्होंने फास्टैग की सुविधा नहीं ली है। कामर्शियल गाड़ियों को फास्टैग लग गए हैं। अब लोगों को फास्टैग लगवाना होगा। वरना दो गुना टोल देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here