पंचांग के अनुसार 13 जुलाई को सावन मास की अष्टमी है. इस दिन सावन का दूसरा सोमवार है. सावन के दूसरे सोमवार का व्रत और भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है. शिव भक्त इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना में लीन रहते हैं.

सावन के दूसरे सोमवार को कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इन योगों में भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं.

पंचांग के अनुसार इस दिन बनने वाले शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं-

  • अभिजित मुहूर्त: 11:59 AM से 12:54 PM
  • अमृत काल: 08:33 AM से 10:20 PM
  • विजय मुहूर्त: 02:45 PM से 03:40 PM
  • गोधूलि मुहूर्त: 07:08 PM से 07:32 PM
  • सायाह्न सन्ध्या: 07:21 PM से 08:23 PM

सावन के दूसरे सोमवार की पूजा विधि

सोमवार का व्रत सूर्योदय से आरंभ कर सकते हैं और तीसरे तीसरे प्रहर के बाद पारण कर सकते हैं. सोमवार को सुबह स्नान करने के बाद पूजा आरंभ करने के साथ ही व्रत का संकल्प लें. इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. भगवान शिव की पूजा के साथ माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय की भी पूजा करें. पूजा सामग्री में जल, दुध, दही, चीनी, घी, शहद, फल और पुष्प का प्रयोग अवश्य करें. इसके अतिरिक्त शिव जी की प्रिय चीजों का भी उपयोग करें. अभिषेक के दौरान दौरान इत्र का भी प्रयोग करें. पूजा के अंत में शिव आरती करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here