भारतीय रेलवे ने मंगलवार को रेल सेवाओं को आशिंक रूप से बहाल कर दिया। लॉकडाउन के बीच शाम चार बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना हुई। नई दिल्ली-बिलासपुर ट्रेन से कुल 1,177 यात्रियों ने बिलासपुर के लिए प्रस्थान किया। यह पहली ट्रेन है,जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है।

करीब डेढ़ महीने तक यात्री ट्रेन सेवाएं बंद रहने के बाद मंगलवार से रेलवे ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया था, जिसके लिए सीटों की बुकिंग सोमवार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू की गई।

नई दिल्ली स्टेशन से दूसरी ट्रेन डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुई। नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन 1,122 यात्रियों को लेकर शाम 4:45 बजे नई दिल्ली से रवाना हुई। इसके अलावा तीसरी ट्रेन नई दिल्ली से बंगलुरू के लिए  रात 9:15 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली-बंगलुरू स्पेशल ट्रेन में कुल 1,162 यात्रियों ने टिकट बुक कराया है।

नई दिल्ली-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले 1,177 यात्रियों के लिए कुल 741 पीएनआर जारी किए गए। जबकि नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले 1,122 यात्रियों के लिए कुल 442 पीएनआर उत्पन्न। नई दिल्ली-बेंगलुरु विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले 1,162 यात्रियों के लिए कुल 804 पीएनआर उत्पन्न किए गए हैं।

उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति केवल पहाड़गंज की तरफ से सभी कंफर्म टिकट धारकों के लिए होगी। अजमेरी गेट की तरफ से यात्रियों के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभी के लिए रेलवे ने 12 मई से 20 मई के बीच चलने वाली ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है।

आज खुलने वाली ट्रेनें

  • हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम 4ः 50 बजे हावड़ा स्टेशन से खुली।
  • राजेंद्रनगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम 7 बजे राजेंद्र नगर से खुलेगी।
  • नई दिल्ली-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन शाम 5ः 15 बजे नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए रवाना हुई।
  • नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन शाम 4ः45 बजे नई दिल्ली से खुली।
  • बंगलुरू-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रात 9ः15 बजे खुलेगी।
  • नई दिल्ली-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन शाम चार बजे खुली।
  • मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन शाम पाच बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन से खुली।
  • अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5ः40 बजे खुलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here