विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को आधिकारिक नाम दे दिया है. अब कोरोनावायरस को इसके नए नाम कोविड 19 (Covid 19) से जाना जाएगा. इससे अब तक 45 हजार से लोग ज्यादा संक्रमित हैं.

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रखा नया नाम

  • सिर्फ चीन में 44,653 लोग इससे बीमार

  • विशेषज्ञ बोले- एक महीने और रहेगा असर

  • कोरोनावायरस (Coronavirus) को आखिरकार एक नाम मिल ही गया. अब कोरोनावायरस (Coronavirus) को कोविड 19 (Covid 19) नाम से जाना जाएगा. कोविड 19 कोरोनावायरस से अब तक दुनिया में 45,171 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोविड 19 (COVID 19) के नाम से ही यह जानलेवा वायरस करीब एक महीने और पूरी दुनिया को डराएगा.
  • कोविड 19 (COVID 19) कोरोनावायरस की वजह से सिर्फ चीन में ही 44,653 लोग बीमार हैं. जबकि, 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड 19 (Covid 19) नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) ने दिया है. यहां CO का मतलब ‘कोरोना’, VI का मतलब Virus, D का मतलब ‘Disease’ और ’19’ साल 2019 के लिए, जब यह बीमारी पैदा हुई. WHO ने कहा है कि कोविड 19 (Covid 19) अभी थमा नहीं है. यह अभी और फैलेगा. मंगलवार को सिर्फ चीन में ही 108 लोगों की मौत हुई है. यह पहला दिन था जब 100 से ज्यादा मौतें एक दिन में हुईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here