समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला कोस्टा रिका अब नया देश बन गया है। यह देश लैटिन अमेरिका के उन छह देशों में शामिल हो गया है, जहां समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी दे दी गई है। देश के उच्चतम न्यायालय के समलैंगिक विवाह पर लगी पाबंदी को हटाने वाले आदेश को मंगलवार को अमली जामा पहना दिया गया।

आधी रात को पाबंदी हटाए जाने के बाद प्रेमी जोड़ों ने जश्न मनाया, जिनमें से कुछ समारोहों का प्रसारण भी किया गया। एक नोटरी ने दरित्जा अराया और अलेक्जेंड्रा क्विरोस की आधी रात के बाद शादी भी कराई। यह कोस्टा रिका में पहला समलैंगिक विवाह है और इसका इंरटनेट पर लाइव प्रसारण किया गया। हाल ही में इक्वाडोर ने पिछले साल समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी थी। मैक्सिको के कुछ हिस्सों में भी समलैंगिक विवाह की अनुमति है। राष्ट्रपति कार्लोस अल्वाराडो ने सरकारी टेलीविजन और सोशल नेटवर्क पर दिए संदेश में कहा, ‘आज हम आजादी, समानता और लोकतांत्रिक संस्थानों का जश्न मना रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here