देवघर के हनुमान टीकरी में रविवार को  एक मजदूर तापस आदक ने काम नहीं मिलने से परेशान होकर जान दे दी। मृतक की मां जोगमाया आदक ने पुलिस को बताया कि वे पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गंगाधरपुर पोस्ट अंतर्गत बेराबेरी के निवासी हैं। उनका पुत्र तापस आदक दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। लॉकडाउन में उसे काम मिलना बंद हो गया था। काम नहीं मिलने की वजह से अक्सर घर में ही रहता था। रविवार को सुबह करीब चार बजे उनका बेटा तापस सो कर उठ गया और रसोई में घुस गया। जब कुछ समय बाद भी वह बाहर नहीं आया तो वह रसोईघर की तरफ गई और दरवाजा खोला तो देखा कि उनका बेटा तापस गमछा के फंदे के सहारे सीलिंग से लटका हुआ था। हल्ला करने पर पुत्रवधू लता दौड़कर पहुंची और दोनों ने मिलकर किसी तरह फंदा को काटकर उसे नीचे उतारा। पड़ोसियों के सहयोग से अस्पताल ले जाने के लिए उन्होंने फोन कर एंबुलेंस को बुलाया।

एंबुलेंस के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मी द्वारा जांच कर बताया गया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर नगर थाना के पीएसआई प्रवीण कुमार  पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here