बिलासपुर । कोतवाली के पुलिस चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो व्यक्ति अलग- ’अलग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई पड़े पुलिस ने उनको रोक कर कागज दिखाने को कहा वह घबरा गए और वह सही जवाब नहीं दे सके पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम नदीम’ दूसरे ने वसीम पुत्र गण फईम निवासी मोहल्ला श्री मियाँ बताया तलाशी लेने पर इनके पास से एक चाकू मिला पुलिस ने मुकदमा लिख कर दोनों को जेल भेज दिया लगातार धरपकड़ अभियान चलने से अपराधियों में हलचल मची हुई है लोगों का कहना है कि पुलिस अगर इसी प्रकार से अभियान चलाती रहे अपराधों पर अंकुश लग सकता है कोतवाल बृजेश कुमार यादव ने कहा मैं जहां जा रहा हूं इसी प्रकार से मेरे अभियान चलते रहे हैं मैं मेरे रहते हुए किसी भी हाल पर अपराधी सक्रिय नहीं हो सकते हमारे पास अपराधियों के लिए रात का कोई खाना नहीं है दूसरे मैं अपने स्टाफ पर भी पैनी नजर रखता हूं अगर मेरा स्टाफ का कोई भी व्यक्ति अपराधियों से सांठगांठ रखता है तो मैं उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here