पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के सचिव और भारत के एनिमल वेलफेयर बोर्ड (AWBI) के जिला पशु कल्याण अधिकारी ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई है।

कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रही इंसानी जात प्रकृति से छेड़छाड़ करने में अभी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व में लॉकडाउन के बीच लगभग 500 पेड़ काटे जाने और उखाड़े का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) को शिकायत मिली है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान भंडारा और गोंडा जिले में स्थित नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिज़र्व (NNTR) के परिसर के अंदर सड़क बनाने और पेड़ काटने का अवैध निर्माण किया गया।

पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के सचिव और भारत के एनिमल वेलफेयर बोर्ड (AWBI) के जिला पशु कल्याण अधिकारी ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एक्सक्लूसिव फोटो और वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि पेड़ों को काटने के साथ ही मुरुम रेत का भी खनन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here