देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद लोगों को नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है. अब पुलिस उल्लंघनकर्ताओं को लॉकडाउन ब्रेकर के जरिए बड़ी आसानी से अपनी कस्टडी में ले सकती है.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस की वीआईपी सिक्योरिटी विंग ने अपराधियों को बिना हाथ लगाए पकड़ने का एक अनूठा तरीका खोज निकाला है. इस उपकरण के जरिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए पकड़ा जा सकता है. ये खास तरीके की छड़ी की तरह है. इसे लॉकडाउन ब्रेकर नाम दिया गया है.

कैसे काम करता है लॉकडाउन ब्रेकर

इस ब्रेकर के एक छोर पर जाल है और इससे छह फीट लंबी धातु की छड़ जुड़ी हुई है. दूसरा छोर पुलिस वालों के हाथ में होता है. जाल जैसी संरचना इंसान की कमर को चारों ओर से जकड़ लेती है. हाथों से इस डिवाइस को एक स्लाइडिंग स्टिक के जरिए चलाया जाता है. डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी डिवाइस को डिवाइस चलाते देखा जा सकता है.

वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “चंडीगढ़ पुलिस के वीआईपी सिक्योरिटी विंग ने असहयोग करने वाले कोरोना संदिग्धों और कर्फ्यू ब्रेकरों से निपटने का यह अनोखा तरीका तैयार किया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here