Corona positive sub inspector of Haryana Police dies in Delhi, stir in administration

सोनीपत: हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की मौत दिल्ली के अग्रसेन अस्पताल में हो गई। मृतक सब इंस्पेक्टर खिलाराम कोरोना वायरस से संक्रमित था और उसकी रिपोर्ट 2 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। सोनीपत निवासी खिलाराम की मौत अस्पताल में ही 4 अप्रैल को हुई। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की सूचना प्रशासन को दिए बगैर ही शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों ने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव का अंतिम संस्कार भी खुद ही कर दिया। जिसकी खबर लगने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, जिला प्रशासन ने सब इंस्पेक्टर के परिजनों को क्वारेंटाईन किया है।

सोनीपत के एसपी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक खिलाराम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कुल 28 लोगों को क्वारेंटाइन करने के साथ सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे गंभीर मामले में लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here