फतेहपुर। लॉकडाउन के दौरान निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से क्लासेज चलाकर उन्हें शिक्षा दी जा रही है। वहीं प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक विद्यालय अस्ती मे पढ़ने वालो बच्चो के लिये प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी द्वारा आनलाइन पढ़ाई के लिये तरह-तरह के उपाय किये जा रहे है। राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका द्वारा बच्चों के ग्रामीण परिवेश के होने व उनके अभिभावकों का अल्पशिक्षित होने को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अलग अलग कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को होमवर्क दिया जाता है। अगले दिन होमवर्क में गलती होने पर मूल्यांकन के बाद व्हाट्सएप पर ही सुधार कराया जाता है और पुनः गृह कार्य भी दिया जाता है। पढ़ाई का टाइम टेबल बनाया गया है। जिसमे एक दिन में एक विषय पर ही फोकस कराया जाता है। विषय के बारे में गहराई से जानकारी देने के लिये शिक्षिका द्वारा वीडियो बनाकर भी व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने के साथ ही यू-ट्यूब पर बनाये गये पीएस अस्ती नाम के चौनल पर भी अपलोड कर दिया जाता है।

शिक्षिका आसिया फारूकी ने बताया कि अभी तक केवल निजी विद्यालय के बच्चे ही लॉक डाउन मे पढाई कर रहे थे। उनके द्वारा अपने लैपटॉप व मोबाइल फोन के माध्यम से परिषदीय विद्यालय के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य शुरू किया गया। व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये बच्चो को पढ़ाई कराई जा रही है। व्हाट्स एप्प पर क्लासेज का वीडियो बनाकर भेजा जाता है और उस वीडियो को उनके द्वारा बनाये गये यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया जाता है। ऑनलाइन पढ़ाई को शुरू कर हर बच्चे को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक सौ से अधिक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की मुहिम से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस तरह पढ़ाई के लिये अशिक्षित अभिभको को भी जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य मे उनके साथ प्रबन्ध समिति के सदस्यों व अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बताया कि लॉक डाउन की अवधि में विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। जिसमे बच्चो द्वारा ड्राइंग, पेंटिंग, कविता, क्राफ्ट कला आदि का प्रदर्शन किया जाता है। इस वर्ष अब तक 35 नये बच्चो को प्रवेश भी दिया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here