गौतमबुद्धनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम स्तर पर होने के बाद भी सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के मूल्य में की जा रही लगातार वृद्धि जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश के हालात सामान्य नहीं है, लॉक डाउन के बाद लोगों के समक्ष बेरोजगारी का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है, लोग भूखमरी के कगार पर है। लेकिन सरकार जनता के सामने आ रही कठिनाइयों का निदान करने के बजाय चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता के हितों से समझौता कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को बढ़ी हुई कीमत तुरंत वापस ली जानी चाहिए और सस्ते कच्चे तेल का लाभ जनता को देना चाहिए।
जानकारी के अनुसार नगर की बालूघाट चौकी क्षेत्रान्तर्गत ब्रह्म नगर मोहल्ले के रहने वाला 25 वर्षीय सूरज पांडेय पुत्र स्व. संतोष कुमार पांडेय ऋषि नगर राजधानी मार्ग स्थित एमआई मोबाइल के स्टोर में काम करता था। स्टोर के आसपास का क्षेत्र कैंटोनमेंट जोन में होने के कारण शोरूम बन्द था, जिस कारण वह घर पर ही रह रहा था। सोमवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और देर रात कमरे की छत पर लगे लोहे के छल्ले में अंगौछे से लटककर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां सीमा पांडेय ने बताया कि रात लगभग 11 बजे तक वह अपनी पत्नीसे मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके बाद वह सो गया। मंगलवार सुबह पौने 6 बजे जब वह उठकर साफ सफाई करने लगी, तो बेटे को फांसी पर लटका देख उनकी चीख निकल गई, जिससे युवक की छोटी बहन दीप्ति भी जग गई, घर मे रोना पिटना मच गया। मोहल्ले के रहने वाले लोगो की भीड़ लग गई। लोगो ने पुलिस को सूचना दी, सूचना के दो घण्टे बाद पहुची ने युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here