उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बढ़ने के बीच अच्छी खबर यह है कि संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक बनी हुई है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के कुल 2173 सक्रिय मरीज थे जबकि अब तक इलाज के बाद 3204 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार शाम तक राज्य में कोरोना के 341 नए केस सामने आए थे। जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 5515 हो गई है।

मध्य यूपी व पूर्वांचल के जिलों में अधिक केस मिले
राज्य में कोरोना संक्रमण का तेज प्रसार अब मध्य यूपी के साथ ही पूर्वांचल के जिलों में दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम छह बजे तक आगरा में नौ, मेरठ में छह, कानपुर नगर में पांच, नोएडा में नौ, लखनऊ में दो, सहारनपुर में एक, गाजियाबाद में नौ, मुरादाबाद में तीन, बाराबंकी में 54 (इनमें 45 मामले बुधवार देर रात के ), बस्ती में 16, अलीगढ़ में 12, रामपुर में 11, बुलंदशहर में सात, हापुड़ में दो, बहराइच में तीन, सिद्धार्थनगर में 12, बिजनौर में चार, गाजीपुर में 12, मथुरा में दो, प्रयागराज में एक, जौनपुर में 17, अयोध्या में 19, कौशांबी में 12, जालौन में एक, सुल्तानपुर में 14, लखीमपुर खीरी में एक, अमरोहा में चार, मुजफ्फरनगर में दो, पीलीभीत में तीन, अंबेडकर नगर में नौ, अमेठी में पांच, आजमगढ़ में 16, महाराजगंज में आठ, देवरिया में पांच, फतेहपुर में पांच, गोरखपुर में दो, कन्नौज में दो, श्रावस्ती में छह, मिर्जापुर में एक, बांदा में एक, फर्रूखाबाद में दो, हरदोई में दो, इटावा में एक, चित्रकूट में तीन, उन्नाव में पांच, मऊ में नौ, शाहजहांपुर में दो, भदोही में दो तथा हमीरपुर में कोरोना के दो नए केस मिले।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है बुधवार को राज्य में पांच-पांच सैंपलों के 772 पूल टेस्ट और दस-दस सैंपलों के 65 पूल टेस्ट किए गए थे, जिसमें से 178 पुल पाजिटिव पाए गए हैं। कोरोना से अबतक 138 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को 138 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किए गए। आइसोलेशन में 2194 और क्वारंटीन में 13178 लोगों को रखा गया है।

कोरोना संक्रमण सर्विलांस में लगी हैं 85471 टीमें
प्रमुख सचिव ने बताया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 85 हजार 471 टीमें लगी हैं। इन टीमों ने 68 लाख 72 हजार 936 घरों का सर्वेक्षण किया। साथ ही 3 करोड़ 43 लाख 80 हजार 366 लोगों की जांच भी की। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है। सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है। होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है। आशा वर्करों द्वारा अबतक 5 लाख 42 हजार 543 लोगों की जांच की गई है। जांच के दौरान 46 हजार 142 सैंपल लिए गए। सैंपलों की जांच के बाद 1230 लोग कोरोना से संक्रमित मिले।

उन्होंने बताया है कि आरोग्य सेतु ऐप से स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम द्वारा 26 हजार 512 फोन कॉल किए गए। बातचीत के बाद लक्षणों के आधार पर इनमें से 401 लोगों को क्वारंटीन किया गया। जबकि 74 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जिनमें से 42 उपचारित होकर घर चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here