झांसी: कोरोना संकट काल (Coronavirus) में कई प्रवासी मजदूरों की घर पहुंचने से पहले ही जान जा रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का सामने आया है. जहां महाराष्ट्र से बिहार जा रहे मजदूरों के एक जत्थे में शामिल एक मजदूर की रास्ते में तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, प्रवासी मजदूरों का जत्था एक ट्रक में सवार होकर महाराष्ट्र से झांसी-एमपी बॉर्डर पहुंचा. ट्रक में करीब 70 से ज्यादा कामगार मजदूर सवार थे. झांसी के रक्सा थाना इलाके में पहुंचने पर पुलिस ने मजदूरों की चेकिंग की. चेकिंग के बाद पुलिस ने ट्रक को रवाना होने के लिए कहा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दूर आने पर ही जत्थे के एक मजदूर की अचानक हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, मृतक का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही उसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया है.