देश के कई राज्यों में हुई बेमौसम बारिश किसानों की जान और माल पर भारी पड़ रही है.
उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के रहने वाले किसान संतराम की फसल नकुसान के सदमे से मौत हो गई. बारिश और ओले के बाद किसान संतराम खेत देखने गए थे.
वहीं अलीगढ़ में भी आलू की फसल खराब होने की वजह से दो किसानों की मौत हो गई. ऐसा ही हाल राजस्थान का भी है जहां बारिश से फसल खराब होने से परेशान भरतपुर जिले के किसान ने मंदिर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
इससे पहले श्रीगंगानगर में एक किसान की सदमे से मौत हो गई थी. किसान बुधराम गोदारा ओले से हुई फसल नुकसान का बीमा क्लेम का फार्म भरने बैंक गए थे लेकिन बैंक कर्माचिरयों ने उनकी नहीं सुनी और फार्म देने से इंकार कर दिया इसी सदमे से किसान की मौत हो गई. बुधराम की मौत के बाद बीमा क्लेम पर भी सवाल उठ रहे हैं.