झांसी जिले की सीमा से लगे दतिया के निकट लॉक डाउन के दौरान दिन-दहाड़े कट्टे की नोक पर एक गल्ला व्यापारी को बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया। बदमाश कट्टे के बल पर व्यापारी से 70 हजार की राशि लूट ले गए।
गल्ला व्यापारी पुष्पेंद्र साहू के साथ यह घटना अंगूरी बैराज के निकट घटी। बदमाशों की संख्या 5 बताई गई है, जो दो मोटरसाइकिल पर सवार थे। बदमाश दो मोबाइल भी छीन कर ले गए। यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी में कैद घटनाक्रम के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।