ललितपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब शहर कोतवाली के मन्नू पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को बताया कि ‘मंगलवार को बिना हेलमेट लगाए एक ही बाइक में सवार होकर चार मजदूर युवक काम की तलाश में जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास झांसी से सागर को ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को पीछे से जरदार टक्कर मार दी, जिससे सभी चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.’

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ‘हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चारों मजदूर युवकों को अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने सुमित अहिरवार (25) और दिनेश सिंह (39) को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दीपक (28) और पूरन (30) को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया है.’

मृतक सुमित के पिता पूरन ने बताया कि सुमित दो भाइयों में छोटा था, उसका एक लड़का भी है. इसके अलावा मृतक दिनेश के चचेरे भाई विकास ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ा था, जिसके एक पुत्र व एक पुत्री है. कार दिल्ली निवासी फरहान नाम के शख्स की बताई जा रही है. कार चालक दुर्घटना के बाद कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here