अरब सागर से उठे निसर्ग तूफान का असर अब प्रयागराज समेत पूर्वांचल के जिलों में भी देखने को मिल रहा है। तूफान के असर से ही गुरुवार को पूरे दिन मौसम सुहाना रहा और रिमझिम फुहारों के बीच दिनभर बादल छाए रहे। गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री था। तापमान में छह डिग्री गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

गुरुवार को सुबह से ही मौसम सुहाना था। दोपहर तक धूप नहीं निकली। तेज हवाओं के साथ बीच-बीच में रिमझिम बरसात भी हो रही थी। दोपहर करीब दो बजे के बाद थोड़ी देर के लिए हल्की धूप निकली तो कुछ देर ही रह पाई। ठंड हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी और तेज धूप से राहत मिली है। मौसम विज्ञानी प्रो. बीएन मिश्रा का कहना है कि निसर्ग तूफान की वजह यह बदलाव हुआ है। अगले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसी ही बने रहने की संभावना है। दो दिनों बाद तापमान फिर बढ़ेगा। पंद्रह जून तक मानसूम भी दस्तक दे देगा जिसके बाद मौसम फिर बदलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here