उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एक निजी स्कूल ने कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के चलते तीन महने की फीस माफ करने का फैसला किया है। स्कूल अब ऑनलाइन क्लासेस के जरिए छात्रों से जुड़ने पर फोकस कर रहा है।

न्यू स्कॉलर एकेडमी की प्रिंसिपल ममता मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि उनके स्कूल में समाज के विभिन्न वर्गों के छात्र उनके यहां पढ़ते हैं। ऐसे में सभी पैरेंट्स के लिए यह संभव नहीं है कि वे फीस भर पाएं। इसलिए स्कूल ने अप्रिल, मई और जून महीने की फीस माफ करने का फैसला लिया है।

खास बात यह भी है कि इन तीनों महीने का वेतन स्कूल के कर्मचारियों और टीचिंग स्टाफ नियमित रूप से प्राप्त कर रहा है।

 

उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में ऑनलाइन क्लासेस को बढ़ावा दे रही हैं और छात्रों से वॉट्सएप, यूट्यूब चैनल के जरिए जुड़ने की कोशिश कर रही हैं। फीस माफ करने के बाद बहुत से पैरेंट्स ने उनसे संपर्क किया है। उन्हें समाज से पॉजिटिस रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जिनके बाद इंटरनेट की सुविधा नहीं है।

एक अभिभाव ने बताया कि देश और राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद हैं ऐसे में छात्रों की समस्याओं को ऑनलाइन हल करने की कोशिश की जा रही है। यहां स्कूल करीब तीन महीने से बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here