झांसी पॉलिटेक्निक में छात्रा से दुष्कर्म, बढ़ाई गई कानपुर पॉलिटेक्निक संस्थानों और हॉस्टलों की सुरक्षा

राजकीय पॉलिटेक्निक झांसी में छात्रा से दुष्कर्म की घटना के बाद प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों और हॉस्टलों में सुरक्षा बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को विकास नगर स्थित प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में सुरक्षा को लेकर कुछ खास बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बाहरी व्यक्तियों के कैंपस में प्रवेश पर पाबंदी पर खास जोर रहा। निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार ने बताया संस्थानों और हॉस्टलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया जाएगा।

साथ ही महिला हॉस्टल से छात्राओं के कहीं आने जाने पर एंट्री करने के लिए रजिस्टर रखवाने, 24 घंटे सुरक्षा गार्ड, गर्ल्स हॉस्टल से 100 मीटर की परिधि पर किसी के खड़े होने और कैंपस में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

कैंपस में छात्र-छात्राओं की गतिविधियों पर भी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। हर विद्यार्थी को आई कार्ड के साथ आना होगा। बगैर काम के कोई बाहरी व्यक्ति कैंपस में मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here