भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति लखनऊ में लगवाई जाएगी। यह मुहिम के पीछे समाजवादी पार्टी के कई ब्राह्मण नेता शामिल हैं। पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्र ने बताया कि लखनऊ में फैजाबाद रोड या लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर जगह तलाशी जा रही है। मूर्ति कांसे की होगी और इसे प्रसिद्ध मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति से बनवाने की बात चल रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल 25 दिसंबर को चिरंजीव परशुराम चेतना परिषद के तत्वाधान  में मूर्ति लगवाने का ऐलान हुआ था। उसी सिलसिले में उन्होंने उड़ीसा व राजस्थान का दौरा किया है। इस परियोजना का खर्च जन सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में एक गुरुकुल स्थापित करने, शास्त्रीय संगीत की धरोधर बचाने व गरीब बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर खोलने की भी योजना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here