यूपी में लोक निर्माण विभाग ने राज्य योजना, राज्य सड़क निधि, त्वरित आर्थिक विकास योजना, केंद्रीय मार्ग निधि, विश्व बैंक परियोजना तथा एशियन विकास बैंक से सहायतित सड़क परियोजनाओं का काम तेज किया है। इस साल के अंत तक इन परियोजनाओं की कई सड़कें बना दी जाएंगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन परियोजनाओं का काम तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय मार्ग निधि से 12 सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम तेज किया गया है। एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत फतेहपुर जनपद में हुसैनगंज-हठगांव-अलीपुर मार्ग, मुजफ्फरपुर/बागपत में मुजफ्फरपुर-बड़ौत मार्ग, देवरिया/कुशीनगर में कप्तानगंज-हाटा-गौरी बाजार-रूद्रपुर मार्ग, लखनऊ/उन्नाव में मोहनलालगंज-मौरावा मार्ग तथा एटा/कांशीराम नगर में अलीगढ़-सोरो मार्ग का काम शुरू किया गया है। इनमें से बुलन्दशहर-अनूपशहर मार्ग तथा मुजफ्फनगर-बड़ौत मार्ग का काम जुलाई 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

विश्व बैंक के ऋण से उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट परियोजना के तहत हमीरपुर-राठ मार्ग, गोला-शाहजहांपुर मार्ग तथा बदायुं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग का काम शुरू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here