देहरादून : बाबा रामदेव की कोरोना किट पर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्र सरकार पहले ही कोरोना किट के प्रचार पर रोक लगा चुकी है। अब उत्तराखंड सरकार ने भी बाबा रामदेव की कोरोना किट पर एक्शन लिया है। लाइसेंस अधिकारी दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी किया है।

लाइसेंस अधिकारी डाॅ.यतेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आपने जो अनुमति मांगी थी। उसमें कोविड-1़9 को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया था। लाइसेंस बुखार और खांसी की दवा बनाने के लिए लिया गया था। यह भी कहा गया है कि दिव्या कोरोनिल पर कोरोना के चित्र लगाया गया है। वह ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट-1954 और काॅस्मेटिक एक्ट 1940 के रुल 170 औ रूल 161 का उल्लंघन है। उनसे जवाब मांगा गया है।

यूपी : 8 जून से पूरी तरह खुलेंगे जिला न्यायालय व अधिकरण, HC प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here