हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़ा के पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में अग्रसेन घाट पर आपदा में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए दीपदान कर मां गंगा से प्रार्थना की गयी। इस दौरान समाजसेवी विशाल गर्ग, राहुल वशिष्ठ, विक्रम नाचीज, राहुल पंडित, सचिन, कुलदीप शर्मा ने आपदा में मारे गए मृत आत्माओं की मुक्ति की प्रार्थनाएं मां गंगा से की। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि केदारनाथ में आयी आपदा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ। बाबा केदारनाथ के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालु भक्तों का कल्याण हो जाता है। परिवारों मे सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों से बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं। बाबा केदारनाथ सभी श्रद्धालु भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। पंडित अधीर कौशिक ने मां गंगा से आपदा में मारे गए लोगों की मुक्ति की प्रार्थनाएं मां गंगा से की। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कहा कि केदारनाथ की घटना आज भी लोगों को झकझोर देती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति प्रदेश में नहीं होनी चाहिए। मां गंगा से सभी श्रद्धालु भक्त यही प्रार्थना करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों के परिजनों को मां गंगा शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि राज्य की यह घटना दुखद है। आज भी लोग आपदा का दंश झेल रहे हैं। मां गंगा से हम सभी प्रार्थना करते हैं कि उन लोगों को मां असीम शक्ति प्रदान करे। कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर दीपदान कर मां गंगा से मृत आत्माओं की मुक्ति की प्रार्थनाएं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here