दिल्ली-एनसीआर में तेज धूलभरी आंधी के साथ एक बार फिर हल्की बारिश हो रही है। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। इन दिनों अकसर तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिलती है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी का अनुमान जताया था। दिल्ली में सुबह से ही बादल छाए थे।

दिल्ली में इस समय का तापमान 36 डिग्री के आसपास है। वहीं मंगलवार को 37 डिग्री यानी सामान्य से दो डिग्री कम रेकॉर्ड किया गया था। हवा में नमी का स्तर 35 से 73 फीसदी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम अप्रत्याशित ढंग से करवट ले रहा है।

मौसम विभाग ने 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार की हवाओं का अनुमान लगाया था। यह भी अनुमान है कि शुक्रवार तक आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। हालांकि मौसम के बदलते मिजाज के बीच अभी लू चलने की संभावना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here