Home राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश डेंगू ग्रसित नवविवाहिता की झांसी में मौत

डेंगू ग्रसित नवविवाहिता की झांसी में मौत

213
शादी के दिन पति से 80 हजार रुपये वसूलकर दुल्हन हो गई फरार, 9 महीने बाद…

डेंगू बुखार से ग्रसित नवविवाहिता की इलाज के दौरान झांसी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालियों के ऊपर दहेज की खातिर पुत्री का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

महोबा जनपद के थाना पनवाड़ी के नघारा गांव निवासी रामसनेही ने अपनी पुत्री कल्पना (21) की शादी 17 मई 2017 को थाना जरिया के कछवाकला गांव निवासी हरीशंकर के साथ की थी। पिता रामसनेही ने बताया कि ससुरालियों ने शादी के बाद से ही कल्पना को दहेज की खातिर उत्पीड़ित करना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से ज्यादातर समय उसका मायके में ही कटता था। तीन दिन पूर्व कल्पना को बुखार आया। कल शनिवार की शाम को कल्पना की झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता का आरोप है कि ससुरालियों के उत्पीड़न की वजह से ही पुत्री की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। जबकि मृतका के पति हरीशंकर का कहना है कि कल्पना को झांसी में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई थी और इसी के चलते उसकी मौत हो गई। उधर, थानाध्यक्ष जरिया रीता सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। लेनिक कल्पना की मौत के बाद झांसी के अस्पताल से दिए गए मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण डेंगू बुखार बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने कल्पना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here