Egypt Pyramid Photoshoot : मॉडल ने मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, फोटोग्राफर गिरफ्तार

By : एबीपी न्यूज़|Updated: 03 Dec 2020 06:04 PM (IST)

Egypt Pyramid Photoshoot : मॉडल ने मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, फोटोग्राफर गिरफ्तार

मिस्र की फैशन मॉडल सलमा अल-शिमी का इंस्टाग्राम अक्सर खूबसूरत तस्वीरों से भरा रहता है. लेकिन इस बार उन्होंने जो फोटोशूट कराया उससे बवाल मच गया है. ये फोटोशूट मिस्र के पिरामिड के सामने किया गया वो भी इस सभ्यता की हज़ारों सालों पहले की पोशाक पहनकर. (Photo Credit : Salma al-Shimi)

Egypt Pyramid Photoshoot : मॉडल ने मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, फोटोग्राफर गिरफ्तार

तस्वीरें सामने आई, विवाद बढ़ा तो सरकार ने भी तुरंत एक्शन लिया और इन तस्वीरों को कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं इससे पहले मॉडल सलमा अल-शिमी के भी अरेस्ट करने की न्यूज़ मिली थी लेकिन वो सब बेबुनियाद निकलीं. (Photo Credit : Salma al-Shimi)

Egypt Pyramid Photoshoot : मॉडल ने मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, फोटोग्राफर गिरफ्तार

इन तस्वीरों में सलमा अल-शिमी इजिप्ट के प्राचीन परिधान में नज़र आ रही हैं. लेकिन जहां पर ये फोटोशूट किया गया उस जगह को विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है. ऐसे में बिना इजाज़त इस फोटोशूट के होने से सरकार सकते में भी है और कार्रवाई का मन भी बना चुकी है. यही कारण है कि फोटोग्राफर को अरेस्ट करने के बाद अब आगे कार्रवाई का मन बना लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इन्हें ये तस्वीरें यहां खींचने की परमिशन मिली तो मिली कैसे? पुलिस गहराई से इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर किस अधिकारी की मिलीभगत से ये संभव हुआ. (Photo Credit : Salma al-Shimi)

Egypt Pyramid Photoshoot : मॉडल ने मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, फोटोग्राफर गिरफ्तार

मिस्र के पिरामिड दुनिया में मौजूद सात अजूबों में से एक हैं. जिन्हें प्राचीन धरोहर माना गया है. वहीं दुनिया के साथ साथ इजिप्ट में ये पिरामिड लोगों की भावनाओं से जुड़े हैं. ये फोटोशूट जहां पर किया गया है वो सक्कारा का विशाल कब्रिस्तान है जिसका इतिहास लगभग 3 हज़ार साल पुराना बताया जाता है. (Photo Credit : Salma al-Shimi)

Egypt Pyramid Photoshoot : मॉडल ने मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, फोटोग्राफर गिरफ्तार

कहते हैं यहां पर राजा दजोसेर के लिए पिरामिड का निर्माण हुआ था जो तीसरे राजवंश का हिस्सा थे. इस राजा ने लगभग 20 साल तक शासन किया. ऐसे में यहां पर इन बोल्ड तस्वीरों को खिंचवाने से हंगामा होना लाज़िमी था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here