दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. मतदान के लिए वोटर्स शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर पहुंच सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों 8 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान की शुरुआत होगी. 8 फरवरी को दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोटिंग के साथ ही चुनाव मैदान में मौजूद कुल 668 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 13750 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

2688 मतदान स्थल बनाए गए

 

चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग के लिए 2688 मतदान स्थलों पर 13750 मतदान केन्द्र बनाए हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए 20385 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल होगा. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र बल्लीमारान है. जबकि क्षेत्रफल के मामले में सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र नरेला है. सबसे कम मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक (1,25,684 मतदाता) है. सर्वाधिक मतदाताओं वाला क्षेत्र मटियाला (423682 मतदाता) है.

बीजेपी- आप में टक्कर

 

दिल्ली में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. वहीं 15 साल तक राज्य की सत्ता में रही कांग्रेस भी अपनी खोई जमीन वापस हासिल करने की कोशिशों में लगी है. आम आदमी पार्टी ने 70, बीजेपी ने 67 और कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

11 फरवरी को आएंगे नतीजे

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे वोटिंग के दो दिन बाद 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 21 फरवरी को समाप्त हो रहा है. उससे पहले नई सरकार का गठन नहीं होने पर उपराज्यपाल दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here