झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ा बाजार के रामलीला मंच के पास लटकते विद्युत तारों में आज अचानक आग लग गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई
थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़े बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब वहां से निकले विद्युत तारों में करंट के साथ आग निकलना शुरू हो गई। तारों में लगी आग के कारण तार जलकर बीच से टूट गए और रोड पर गिर गए। मौक़े पर मौजूद पुलिस टीम चीता के दो सिपाहियों ने सूझ बुझ के साथ इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और लोगों ने भी विधुत विभाग को इसकी सूचना दी।सूचना पाते ही पावर्हाउस से लाइन बंद कर दी गयी और तुरंत लाइन मैन को मौक़े पर भेजा गया।
अच्छी बात यह रही की किसी को भी किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई। मौक़े पर पहुँचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइन को जोड़ने का काम शुरू कर दिया था।