अगर आप कोई अच्छा रोजगार करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपकी मदद कर सकता है। पोस्ट ऑफिस अपनी फ्रैंचाइजी दे रहा है। पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के लिए आपको 5000 रुपये जमा करना पड़ता है, और बाद में अच्छी कमाई हो सकती है। पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेने के नियम भी काफी आसान है। चाहें तो ऑनलाइन इनको चेक किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की अभी भी पूरे देश में पहुंच नहीं है, ऐसे में वह फ्रैंचाइजी देकर अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहता है। आप अगर मोदी कमाई वाला काम करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर ऐसा कर सकते हैं।

आइये जानें कैसे मिलती है पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी और इसको लेने का तरीका क्या है। पोस्ट ऑफिस फ्रैंचाइजी से होने वाली कमाई के बारे लें जानकारी।

दो तरह की फ्रैंचाइजी देता है पोस्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस

दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है। पहली है आउटलेट फ्रैंचाइजी। देशभर में कई जगह ऐसी हैं, जहां पोस्ट ऑफिस खोलने की जरूरत है, लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खुल नहीं पाया है। वहां के लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जाता है।

दूसरी है पोस्टल एजेंट्स फ्रैंचाइजी, यानी ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं।

पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी कौन ले सकता है

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी भरतीय व्यक्ति ले सकता है। इसे लेने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसके अलावा आपका पढ़ा-लिखा होना भी जरूरी है। किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी ले सकता है।

पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के लिए सिक्यॉरिटी डिपॉजिट अगर आप पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको 5000 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगी। फ्रैंचाइजी मिलने के बाद काम के हिसाब से आपको कमीशन दिया जाता है। यह हजारों रुपये महीने का हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी का काम पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेने वाले को ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस से मिलने वाली सुविधाएं जैसे स्टांप, स्टेशनरी, स्पीड पोस्ट, आर्टिकल्स, मनी ऑर्डर की बुकिंग की सुविधाएं मुहैया करानी होती हैं। यह सुविधाएं आप फ्रेंचाइजी आउटलेट खोलकर या फिर पोस्टल एजेंट्स बनकर घर-घर पहुंचा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here